संतान नहीं हुई तो पत्नी को तलाक देकर घर से निकालाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के मुस्करा कसबे में शादी के कई वर्ष बाद भी कोई संतान न होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को झांसे में लेते हुए उसे तलाक दे दिया। तलाक देने के बाद कुछ समय तक उसे अपने साथ रखा। बाद में मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। अपने पिता के साथ कोतवाली पहुंची पीड़िता ने ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
राठ कसबे के मुहाल बुधौलियाना निवासी एक विवाहिता ने बताया कि मुस्करा निवासी जयप्रकाश पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता के साथ सन 2006 में उसका विवाह हुआ था। विवाह के कई वर्षों तक कोई संतान न होने पर उसके ससुराली उसे प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि ससुराली उसे डायन कहते हुए उसके साथ मारपीट करते रहे। 20 जनवरी 2017 को उसका पति उसे अपने साथ लखनऊ ले गया। जहां पर उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए तलाकनामे पर हस्ताक्षर करा लिये। कोर्ट के माध्यम से उससे तालक ले लिया किन्तु फिर भी उसे अपने साथ रखा। इस बीच कई बार उससे शारीरिक संबंध भी बनाये। जब उसे तालक लेने का पता चला तो पति ने यह कर कर शांत करा दिया कि उसने बच्चे के लिये तांत्रिक के कहने पर तलाक लिया है। आश्वासन दिया कि कुछ दिन बाद दोबारा मंदिर में उससे शादी कर लेगा। बताया कि कुछ दिन अपने साथ रखे रहा किन्तु फिर भी बच्चा न आने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली पहुंच कर मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की।