व्यापार मण्डल ने आईजी को सौंपा ज्ञापनः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में जांच के सिलसिले में आये आईजी लोक शिकायत मोहित अग्रवाल को व्यापार मण्डल ने डाक बंगला पहुंच कर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें चरखारी रोड पर फायर स्टेशन बनवाने तथा जीर्णशीर्ण हो चुकी कोट बाजार पुलिस चौकी के निर्माण की मांग उठाई।
गुरूवार को व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल, काशीप्रसाद गुप्ता, प्रमोद बजाज, मनीष सोनी, अमरजीत सिंह अरोड़ा, मुहम्मद अनवार आदि ने आईजी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि जनपद की सबसे ज्यादा आबादी वाली राठ तहसील में फायर स्टेशन नहीं है। चरखारी रोड पर इसके लिये जमीन भी आहरत की गई किन्तु अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। बताया कि क्षेत्र में होने वाली आगलगनी की घटनाओं को देखते हुए फायर स्टेशन के निर्माण की सख्त जरूरत है। बताया कि नगर के मुख्य बाजार कोटबाजार में पुलिस चौकी है। जिससे बाजार में व्यापारियों की सुरक्षा बनी रहती है। किन्तु यह चौकी अत्यन्त जीर्णशीर्ण हो चुकी है। व्यापार मण्डल ने पुलिस चौकी के पुननिर्माण की मांग आईजी से की।