धूमधाम से मनाई संत कबीर जयन्ती: रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में संत कबीर साहब की जयन्ती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कबीर चौरा आश्रम से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली। जिसका जगह जगह लोगों ने स्वागत किया। शोभा यात्रा के समापन पर गोष्ठी व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
संत कबीर चौरा आश्रम समिति द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस चौरा आश्रम पहुंची। जहां पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन पूर्व प्रवकता जयराम अनुरागी ने किया। उन्होंने कबीर साहब जी की शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रवक्ता अमरचन्द्र अनुरागी ने कहा कि कबीर जी ने मानव धर्म को महत्व दिया। उन्होंने ऊंचनीच के भेदभाव का विरोध करते हुए समता का प्रकाश फैलाया। गोष्ठी के बाद कवि सम्मेलन में बाहर से आये हुए कवियों ने अपनी रचनायें प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर कन्धीलाल भारती, डा. हरीशंकर शास्त्री, अरविन्द्र कोरी, मदनपाल, मैयादीन साहू, दिनेश लोधी, लक्ष्मीप्रसाद वर्मा, मैकूलाल नेता, प्रभुदयाल वर्मा, हरीकिशन वर्मा, अमरचन्द्र अनुरागी, बद्रीप्रसाद वर्मा आदि मौजूद रहे।