आईजी ने की भाजपा पदाधिकारी से मारपीट की जांचः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद की राठ कोतवाली के एक एसआई द्वारा भाजपा पदाधिकारी से मारपीट मामला तूल पकड़ गया। गुरूवार को आईजी लोक शिकायत मोहित अग्रवाल ने डाक बंगला पहुंच कर दोनों पक्षों से अलग अलग पूंछतांछ की। इस दौरान डाकबंगला में भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की खासी भीड़ देखी गई।
राठ कोतवाली क्षेत्र के धमना गांव निवासी मूरत सिंह पुत्र सुखसिंह ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में बताया थी कि मंगलवार की रात डेढ़ बजे वह अपने साथी राजू के साथ बाइक द्वारा खेत से वापस राठ लौट रहा था। बताया कि रास्ते में राठ कोतवाली के एसआई सर्वे सिंह ने उसे रोक कर गांव के नल सिंह का पता पूंछा। आरोप लगाया कि एसआई ने साथ चलकर उक्त व्यक्ति का दरवाजा खुलवाने का उस पर दबाव बनाया। पुरानी रंजिश के कारण उसके उक्त व्यक्ति के घर जाने से मना कर दिया। आरोप लगाया कि आक्रोशित एसआई उन दोनों को अपने साथ गाड़ी में बैठा कर मौदहा बांध ले गया जहां दोनों के साथ मारपीट की। आरोप है कि एसआई ने उसकी जेब में पडे़ 90 हजार रूपये भी छीन लिये। मामला सत्ताधारी दल से जुड़ा होने पर भाजपा नेताओं ने इस पर कड़ा एैतराज जताया। जिसके बाद आनन फानन में आरोपी एसआई सर्वे सिंह को निलंबित कर दिया गया। वहीं कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। गुरूवार को आईजी लोक शिकायत मोहित अग्रवाल ने डाक बंगला पहुंच कर दोनों पक्षों से पूंछतांछ की। बताया कि जांच रिपोर्ट डीजीपी को सौंप देंगे
।