महिला ने फांसी लगाकर दी जानःरिपोर्ट-नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के मझगवां थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुछेछा गांव में एक महिला ने घरेलू विवाद से ऊब कर फांसी लगा ली। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया। झांसी ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई।
कुछेछा गांव निवासी 30 वर्षीय टिकिलेश कुमारी पत्नी वीरेन्द्र कुमार का बुधवार सुबह परिजनों से विवाद हो गया। विवाद से आक्रोशित होकर उसने सूने घर में रस्सी का फंदा बनाया तथा फांसी पर झूल गई। जानकारी होने पर परिजनों ने आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि झांसी ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया
।