एसआई की दबंगई इंस्पेक्टर को पड़ी भारीः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद की राठ कोतवाली मैं तैनात एक एसआई ने दबंगई दिखाते हुए भाजपा के पदाधिकारी को पीट दिया। मामला तूल पकड़ने पर पुलिस अधीक्षक ने एसआई को निलंबित कर दिया। इस प्रकरण की आंच कोतवाली प्रभारी पर भी पड़ी जिन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया।
राठ कोतवाली क्षेत्र के धमना गांव निवासी मूरत सिंह ने कोतवाली के एसआई सर्वे सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजे थे। आरोप लगाया कि एसआई ने उसे व उसके साथी को कोतवाली ले जाकर जानवरों की तरह पीटा। पीड़ित ने एसआई पर उससे 90 हजार रूपये भी छीनने का आरोप लगाया था। मामला सत्ताधारी दल से जुड़ा होने पर तूल पकड़ते देर नहीं लगी। पार्टी पदाधिकारी की पिटाई से आक्रोशित पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत व राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने उच्चाधिकारियों को फोन कर इस पर कड़ी आपत्ति जताई। जिसके बाद समूचे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दरोगा को तत्काल निलंबित कर दिया। वहीं देर रात कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह को भी लाइनहाजिर कर दिया। हालांकि गुरूवार दिन भर मामले की जांच होती रही।