• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दरोगा पर मारपीट कर रूपये छीनने का आरोपःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

दरोगा पर मारपीट कर रूपये छीनने का आरोपः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

खेत से लौट रहे एक किसान को रास्ते में रोक कर एक व्यक्ति का दरवाजा खुलवाने का दबाव बनाया। किसान द्वारा मना करने पर आक्रोशित एसआई ने किसान के साथ मारपीट करते हुए उसका चालान कर दिया। पीड़ित किसान ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की। पीड़ित किसान भाजपा नेवा व चरखारी विधायक का रिस्तेदार बताया जा रहा है।
राठ कोतवाली के धमना गांव निवासी मूरत सिंह पुत्र सुखसिंह ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में बताया कि मंगलवार की रात डेढ़ बजे वह अपने साथी राजू के साथ बाइक द्वारा खेत से वापस राठ लौट रहा था। बताया कि रास्ते में राठ कोतवाली के एक एसआई ने उसे रोक कर गांव के नल सिंह का पता पूंछा। आरोप लगाया कि एसआई ने साथ चलकर उक्त व्यक्ति का दरवाजा खुलवाने का उस पर दबाव बनाया। पुरानी रंजिश के कारण उसके उक्त व्यक्ति के घर जाने से मना कर दिया। आरोप लगाया कि आक्रोशित एसआई उन दोनों को अपने साथ गाड़ी में बैठा कर मौदहा बांध ले गया जहां दोनों के साथ मारपीट की। आरोप है कि एसआई ने उसकी जेब में पडे़ 90 हजार रूपये भी छीन लिये। रात में ही कोतवाली ले जाकर उसे बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया। उसके पास एक चाकू दिखा कर धारा 151 में उसका चालान कर दिया। जमानत कराने के बाद किसान ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेज कर कार्यवाही की मांग की। इस सम्बन्ध में कोतवाली निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि किसी का पता पूंछने पर एसआई का विवाद हुआ था। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में दे दिया गया है।

Jhansidarshan.in