• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गयादीन अनुरागी बने कोली समाज प्रदेश अध्यक्षःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

गयादीन अनुरागी बने कोली समाज प्रदेश अध्यक्षः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर। स्थानीय विधायक गयादीन अनुरागी को अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह जानकारी होते ही उनके समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा खुशी का इजहार किया।
हमीरपुर जनपद की राठ विधानसभा से विधायक रहे श्री अनुरागी सन 1988-89 में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष रहे गयादीन अनुरागी ने सक्रिय राजनीति में आते हुए सन् 1993 से 95 तक बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी रह चुके हैं। सन 2000 में विवांर सामान्य सीट से जिला पंचायत सदस्य चुने गये। सन 2005 में अपनी पत्नी को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़वाया जिसमें भी विजयश्री मिली। सन 2012 में कांग्रेस पार्टी से राठ विधानसभा का चुनाव लड़ा जिसमें रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की। बतादें कि जिस समय गयादीन अनुरागी विधायक बने उस समय राठ विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की स्थिति बहुत ही दयनीय थी। कोली/कोरी समाज का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर समर्थकों ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया।

Jhansidarshan.in