दबंगों की दहशत से दलितों ने छोडा गांवः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रैकवार
हमीरपुर जनपद, राठ कोतवाली क्षेत्र के कैंथा गांव में 24 जून की रात दबंगों ने दलितों के घर पर धाबा बोल कर मारपीट की। एक शादी समारोह में पहुंच कर परिजनों व रिस्तेदारों को बंदूक की बटों से पीटा। डर के मारे शादी वाले घर से रिस्तेदार व परिजन भाग खडे़ हुए। किसी तरह खेतों में छिप कर विवाह की रस्में पूरी कर बेटी को बिदा किया गया। दबंगों के डर से दर्जनों दलित परिवार गांव छोड़ कर भाग खड़े हुए।
राठ कोतवाली के कैंथा गांव निवासी धूराम अहिरवार ने बताया कि 24 जून की देर शाम उसकी पुत्री के विवाह समारोह में ग्रामीणों व रिस्तेदारों को भोज दिया जा रहा था। तभी वहां पहुंचे गांव के ही दबंग अरविन्द्र व प्रहलाद उर्फ दद्दू गालीगलौच करते हुए मारपीट करने लगे। दबंगों ने असहलों की बटों से दलित परिवार की महिलाओं व पुरूषों को जमकर पीटा। मारपीट होते देख वहां हड़कंप मच गया। खाना खा रहे लोग मौके से भाग खडे़ हुए। शादी वाले घर में तोड़फोड़ करते हुए दबंगों ने धूराम व उसके तीनों पुत्रों को जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण घर छोड़ कर भागे दलित परिवार ने खेतों में छिप कर विवाह की रस्तें सम्पन्न कर वहीं से बेअी को विदा कर दिया। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दो सगे भाईयों ने मारपीट की है। तहरीर मिल गई है जिस पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस टीम को गांव भेजा गया है।