वन विभाग की नर्सरी में आग से हड़कंपः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित वनविभाग की नर्सनी में मंगलवार सुबह आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब आधा दर्जन पेड़ झुलस गये। आग का कारण नर्सरी के पास रखे विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी बताया जाता है।
राठ कसबे के सैना रोड बारह खंभा चौराहे के पास वन विभाग की नर्सरी स्थित है। मंगलवार सुबह नर्सरी के पास रखे ट्रांसफार्मर से आग की चिंगारी निकली। जिसने नर्सरी में लगे कचरे के ढेर में आग लगा दी। धू धू कर जलते पेड़ देख लोगों में हड़कम्प मच गया। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया किन्तु नाकामयाब रहे। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया कि आग से करीब आधा दर्जन पेड़ झुलस गये हैं। आग पर काबू पाये जाने के बाद विद्युत कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर को सही कर विद्युत व्यवस्था सुचारू की।