युवती ने लगाया दो युवकों पर अपहरण के प्रयास का आरोपः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के चिकासी थाना क्षेत्र में खनिज पट्टा दिलाने के बहाने एक युवक ने ग्वालियर की युवती को राठ कसबे में बुलाया। जब युवती काफी रूपये लेकर खनिज पट्टा देखने आई तो उसके अपहरण का प्रयास किया। युवती ने आरोपियों की रिवाल्वर उन्हीं पर तान कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर निवासी पूजा सिंह ने बताया कि काफी समय से रायबरेली निवासी सादिक नाम के युवक का उसके यहां पर आनाजाना रहता था। बीते दिनों सादिक ने उसे हमीरपुर जनपद में निजी भूमि पर खनन का पट्टा दिलाने का लालच दिया। जियकी बातों में आकर उसने करीब डेढ़ करोड़ रूपये में सौदा भी तय कर लिया। जब उसने खनिज पट्टा देखने की बात कही तो सादिक ने सोमवार को उसे राठ बुला लिया। जहां पड़ाव चौराहा स्थित एक होटल में वह अपने कर्मचारियों के साथ रूकी। रात 12 बजे सादिक अपने एक अन्य साथी के साथ उसे खदान दिखाने के लिये ले जा रहा था। अपहरण का अंदेशा होने पर उसने किसी तरह दोनों को बातों में उल्झाकर वापस होटल लौट आई। आरोप लगाया कि होटल के कमरे में सादिक व उसके दोस्त ने उसे जानमाल की धमकी दी। खतरा भांप कर उसने सादिक की रिवाल्वर छीन कर उसके दोस्त की कनपटी पर लगा दी। जिसके बाद मजबूरी में दोनों ने उसे कमरे से बाहर जाने दिया। बाहर निकले ही युवती ने फोन कर मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस ने एक आरोपी सादिक को अपनी हिरासत में ले लिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। एसएसआई गोपाल अवस्थी ने बताया कि खनन पट्टे को लेकर विवाद बताया जा रहा है। कहा कि मामले की जांच की जा रही है।