अध्यक्ष ने दिये नाला सफाई में तेजी लाने के निर्देशः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में नगर पालिका द्वारा नाला सफाई कराई जा रही है। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने अंबेडकर चौराहे पर नाला सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाला सफाई में तेजी लाने के निर्देश पालिका कर्मचारियों को दिये।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया अंबेडकर चौराहा पहुंचे। जहां पर चल रहे नाला सफाई के कार्य का निरीक्षण किया। निर्देश दिये कि नालों की सफाई में तेजी लाई जाये। साथ ही नालों को गहराई से साफ करने के भी निर्देश नगर पालिका अध्यक्ष ने दिये। कहा कि बचे हुए नालों की सफाई जल्द से जल्द हो जाये जिससे बरसात के मौसम में जल निकासी की समस्या न रहे। वहीं बरसात के आसार देखते हुए नाला सफाई के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश पालिका के अधिकारियों को दिये। दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने कहा कि कचरे को कूड़ादान में ही फैंकें। नालों में कचरा फेकने से नाले जाम हो जाते हैं। जिससे जलनिकासी प्रभावित होती है।
