बस से कुचल कर युवक की हुई दर्दनाक मौतः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के मझगवां थाना क्षेत्र में बस की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया। पनवाड़ी थाना पुलिस ने दुर्घटना कर भाग रही बस को थाने में खड़ा करा लिया।
जनपद के मझगवां गांव निवासी 35 वर्षीय ज्ञानसिंह उर्फ देवीप्रसाद पुत्र कमला कुशवाहा अपने गांव में ही किराने की दुकान किये है। जिससे होने वाली आमदनी से परिवार का खर्चा चलाता था। सोमवार को ज्ञानसिंह दुकान का सामान खरीदने राठ कसबा आया था। अज्ञात कारणों के चलते सोमवार दोपहर वह महोबा मार्ग पर जा रहा था। तभी गिरवर मोड़ के पास राठ डिपो की बस ने उसे रौंद दिया। इस दुर्घटना में युवक ने मौके पर ही तड़पते हुए दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। दुर्घटना कर भाग रही बस को पनवाड़ी पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए थाने में खड़ा करा लिया। मृतक का करीब आठ वर्ष पूर्व सतना के मझगवां निवासी रूपा से विवाह हुआ था। उसका पांच वर्षीय पुत्र बेटू व तीन वर्षीय पुत्री निव्या हैं।
