फर्जी शिकायत कर प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोपः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद में दुव्यसन मुक्ति का अभियान चला रहे राष्ट्रसेवार्थ समाज सेवी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिये कुछ लोगों द्वारा अधिकारियों को पत्र भेज कर उन पर अनर्गल आरोप लगाये गये। जिस पर समाजसेवी ने एसपी को पत्र भेज उन पर लगाये आरोपों की निस्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की।
राठ क्षेत्र के अकौना गांव निवासी अखिल भारतीय लोधी महासभा जिलाध्यक्ष देवनारायण सिंह लोधी ने बताया कि वह एनालिस्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज का मालिक है तथा क्षेत्र में नशा मुक्ति का अभियान चलाये हुए हैं। उसकी अच्छी छवि को देखते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के उकसाने पर कुछ अराजक तत्व उन पर अर्नगल आरोप लगा रहे हैं। आरोप लगाने वाला व्यक्ति ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा किये था। जिसकी शिकायत करने पर राजस्व विभाग द्वारा कब्जा हटवाया गया था। इस कार्यवाही से आक्रोशित होकर उसकी अरहर की फसल उजाड़ दी गई थी। भारत सिंह व रामपाल ने उसके खिलाफ ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर से शिकायत की थी। पुलिस व राजस्व विभाग की जांच में उक्त शिकायत फर्जी पाई गई थी। जिस पर उसने उक्त लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर रखा है। बीते 19 मार्च को रास्ता जाम कर डीजे बजाने का विरोध करने पर सामपाल ने गालीगलौच किया था जिसकी शिकायत भी उसने कोतवाली में की थी। उक्त सभी बातों से रंजिश मानते हुए उक्त व्यक्ति ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महबूब खां वीारत सिंह आदि से साजिश कर उसके खिलाफ अनर्गल आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत कर रहा है। देवनारायण सिंह ने उक्त प्रकरनिष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की एसपी से मांग की।
