व्यापारी ने लगाया मारपीट कर रूपये छीनने का आरोपः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा निवासी एक व्यापारी ने आधा दर्जन युवकों पर मारपीट कर उससे रूपये छीनने का आरोप लगाया। व्यापारी ने कोतवाली में दो नामजद सहित चार अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। राठ कसबे के मुहाल सिकन्दरपुरा निवासी बलदेव पुत्र ह्रदेश महाराज ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह स्टेट बैंक तिराहे पर सीमेंट सरिया की दुकान किये है। शनिवार को वह दुकान से कुछ दूरी पर जा रहा था। जहां मौजूद करीब आधा दर्जन शराती तत्वों ने उसके साथ गालीगलौच करते हुए मारपीट कर दी। आरोप लगाया कि मारपीट करने के साथ ही उक्त युवकों ने उसकी जेब में पड़े दुकान की बिक्री के पांच हजार चार सो पचास रूपये भी छीन लिये। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीचबचाव करते हुए व्यापारी को शरारती तत्वों के चंगुल से छुड़ाया। बताया कि उसने 100 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही आरोपी युवक वहां से भाग खड़े हुए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। इस सम्बंध में इंचार्ज कोतवाली प्रभारी गोपाल अवस्थी ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी जिसमें व्यापारी के कुछ रूपये गिर गये हैं। बताया कि व्यापारी ने तहरीर दी है जिस आधार पर जांच की जा रही है।
neeraj