गन्ना पर्यवेक्षक पद पर रामखिलावन का हुआ चयनः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के टोला रावत गांव निवासी राम खिलावन सविता का गन्ना पर्यवेक्षक के पद पर चयन हो गया। राम खिलावन की इस सफलता से उसके परिवार सहित पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। टोला रावत गांव निवासी रामखिलावन ने बताया कि उन्होंने बीएनवी इंटर कालेज से हाईस्कूल की परीक्षा सत्तावन प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीण की थी। जबकि इंटर की परीक्षा में तेहत्तर प्रतिशत अंक पाये थे। इंटर करने के बाद ब्रम्हानन्द स्नातकोत्तर विद्यालय से बीएससी स्नातक सड़सठ प्रतिशत अंकों के साथ पास की। बीएससी करने के बाद वह एसएससी की तैयारी करने इलाहाबाद चले गये। बताया कि अभी वह तैयारी कर रहे थे कि गन्ना पर्यवेक्षक के लिये आवेदन मांगे गये। आवेदन करने के बाद पहले ही प्रयास में उनका गन्ना पर्यवेक्षक के रूप में चयन हो गया। रामखिलावन ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता तारादेवी, पिता चन्द्रभान व बडे़ भाई रामावतार को दिया।