• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लक्ष्य ने मेधावियों को किया सम्मानितः रिपोर्ट नेहा वर्मा

लक्ष्य ने मेधावियों को किया सम्मानितः रिपोर्ट नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में लोधी क्षत्रिय इम्पलॉयज एण्ड इंटेलेक्चुअल एशोसियेशन लक्ष्य द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह व करियर गाइडेंस कार्यशाला का आयोजित किया गया। राठ कसबे के एपेक्स पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि आईआरएस अधिकारी अमरपाल सिंह लोधी रहे। अपने संबोधन में डिप्टी डाइरेक्टर इन्वेस्टीगेशन दिल्ली अमरपाल सिंह लोधी ने छात्रों को भविष्य निर्माण हेतु जरूरी जानकारियां दीं। कहा कि किसी भी लक्ष्य को पाना कठिन नहीं है । जरूरत है लक्ष्य निर्धारित कर समय का सदपुयोग करते हुए कठिन परिश्रम करने की । समारोह को विनोद कुमार सिंह आईईएस, डा. सुरेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह सरीला, हरचरन फौजी, मिथलेश कुमार लोधी, मातादीन राजपूत आदि ने भी सम्बोधित किया। विगत दिनों तीन चरणों में सम्पन्न हुईं स्वामी ब्रम्हानन्द प्रतिभा खोज परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करने वाले नरेश राजपूत, अविनाश लोधी, गजेन्द्र सिंह, जगत सिंह लोधी, सुधांशु रावत, रविन्द्र यादव, प्रियुंका, भूपेन्द्र लोधी, शैली नगायच, गंगाचरण राजपूत, नरसिंह राजपूत, कुश, प्रदीप सोनी, रंजना हिमाशु रावत, मनीष कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, पंकज आदि को प्रमाणपत्र, उपहार व मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। संचालन अजेश राजपूत ने किया। कार्यक्रम में धर्मपाल सिंह प्रवक्ता, डा. कुलदीप राजपूत, डा. भानु राजपूत, डा. रणविजय, डा. ब्रजेश राजपूत, मातादीन लोधी आदि मौजूद रहे ।

Jhansidarshan.in