भोज के दौरान दबंगों ने दागीं गोलियां, मचा हड़कंपः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान चल रहे भोज में पहुंच कर दबंगों ने जमकर फायरिंग की। फायरिंग होने से लोगों में भदगड़ मच गई। दबंग परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। घटना के पीछे दोनों पक्षों के बीच एक दिन पूर्व हुआ विवाद बताया जा रहा है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के कैंथा गांव निवासी लीलाधर पुत्र रामप्रसाद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की रात उसकी परिवार में विवाह का भोज चल रहा था। तभी गांव के ही चार दबंग अपने तीन अज्ञात साथियों सहित वहां पहुंचे तथा गालीगलौच करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। आरोप है कि जान से मारने का प्रयास किया। उसने किसी तरह खुद को घर में बंद कर अपनी जान बचाई। कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। कोतवाली इंचार्ज गोपाल अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है फायरिंग जैसी कोई घटना नही है।