अज्ञात वाहन ने किसान को रौंदा, हुई मौतः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने बाइक से अपने गांव जा रहे किसान को रौंद दिया। जब तक लोगों को जानकारी हुई उसकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी। किसान अपने भांजे की शादी में परिवार सहित शामिल होने आया था। किसी काम से अपने गांव जा रहा था तभी हादसे में उसकी जान चली गई।
जनपद के थाना व गांव चिकासी निवासी वीरेन्द्र अनुरागी ने बताया कि बुधवार को उसका पिता ब्रगभान (42) पुत्र राधेश्याम अनुरागी अपने भांजे की शादी में शामिल होने कुम्हारिया गांव आया था। रात ही वापस अपने गांव बाइक से वापस लौट रहा था तभी बिगवा मोड़ के पास अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया कि मृतक के 3 पुत्र व 2 पुत्रियां है जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। ब्रगभान की मौत की सूचना जैसे ही कुम्हारिया गांव में लगी शादी वाले घर में मातम छा गया। मृतक के भांजे की गुरुवार को खरेला गांव बारात जानी थी।