• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

फार्मसिस्ट से विवाद पर अस्पताल में हंगामाःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

फार्मसिस्ट से विवाद पर अस्पताल में हंगामाः रिपोर्ट नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर। जनपद के राठ सीएचसी में फार्मसिस्ट से हुए विवाद के बाद करीब आधा दर्जन उपद्रवियों ने जमकर उपद्रव किया। फार्मसिस्ट व वार्ड ब्वाय के साथ अभद्रता करते हुए ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से भी बदसलूकी की। बात में चिकित्सक द्वारा काफी समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ।
नगर के एक मुहल्ले में मऊरानीपुर निवासी अर्जुन सिंह पुत्र कमलेश कुमार अपनी बारात लेकर आया था। रात के वक्त शादी की रस्तें अदा की जा रहीं थीं तभी अचानक उसे उल्टी दस्त की शिकायत हुई। जिस पर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां पर शराब के नशे में धुत कुछ लोगों का फार्मसिस्ट मनोज कुमार से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर शराबियों ने फार्मसिस्ट व वार्ड व्वाय केशव प्रसाद के साथ बदसलूकी कर दी। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. रविप्रताप से भी अभद्रता की। शराबियों के हंगामे से उपचार के लिये आने वाले मरीजों को खासी परेशानी हुई।

Jhansidarshan.in