रंगबाजी को लेकर हुआ विवाद, चलीं गोलियांः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद, राठ कोतवाली क्षेत्र के बदनपुरा गांव में शादी की दावत के बीच रंगबाजी को लेकर कुछ युवकों का आपस में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने मारपीट करते हुए फायरिंग कर गांव में दहशत फैला दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया।
राठ कोतवाली के ग्राम बदनपुरा में मंगलवार की एक विवाह का भोज चल रहा था। जिसमें शामिल होने के लिये नगर सहित गोहाण्ड आदि स्थानों से करीब एक दर्जन युवक पहुंचे। बताया जाता है कि कुछ युवकों ने अवैध तमंचा निकाल कर हवाई फायरिंग कर दी। विरोध करने पर गोहाण्ड निवासी युवक की गलेबान पकड़ कर उसके साथ अभद्रता की। पुलिस को फोन करने पर डायल 100 मौके पर पहुंची किन्तु तब तक आरोपी वहां से भाग चुके थे। डायल 100 के वापस लौटते ही सभी आरोपी एकराय होकर दोबारा वहां जा धमके तथा गालीगलौच करते हुए फायरिंग करने लगे। ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर धमकी देते हुए वहां से भाग खड़े हुए। इतने में लोगों ने बाइक से भाग रहे एक आरोपी को दबोच लिया तथा मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। एसएसआई गोपाल अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।