• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पोस्टमार्टम न होने पर सीएचसी में हुआ हंगामा:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

पोस्टमार्टम न होने पर सीएचसी मंे हुआ हंगामा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक मात्र स्वीपर तैनात है। बीमारी के चलते वह छुट्टी लेकर कानपुर में अपना उपचार करा रहा है। स्वीपर न होने पर शवों का पोष्टमार्टम नहीं हो पा रहा है। शनिवार को दो शवों को पोष्टमार्टम के लिये हमीरपुर रेफर करने पर परिजनों ने खासा हंगामा किया।
बीती शाम एक कार पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई थी। वहीं एक महिला ने पति से झगड़ कर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी थी। दोनों शवों का पोष्टमार्टम कराया जाना था। किन्तु स्वीपर न होने पर चिकित्सकों ने पोष्टमार्टम के लिये शवों को जिला चिकित्सालय हमीरपुर रेफर कर दिया गया। जिस पर आक्रोशित दर्जनों लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। जानकारी मिलते ही युवजन सभा जिलाध्यक्ष सत्यपाल यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से बात कर मामले की पूरी जानकारी ली। बताया कि जनपद में मात्र दो स्थानों पर पोस्टमार्टम की व्यवस्था है। राठ क्षेत्र काफी बड़ा है किन्तु यहां की व्यवस्थायें ध्वस्त पड़ीं हैं। पहले उपचार की ही दिक्कत थी किन्तु अब तो शवों का पोस्टमार्टम ही नहीं हो पा रहा है। सत्यपाल यादव ने किसी तरह लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर हमीरपुर चले गये।- रिपोर्ट नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in