मेधावी छात्रा को किया गया सम्मानित
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा निवासी शिक्षक की पुत्री ने सीबीएसई बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा में जिला टाॅप किया। जिसके सम्मान में बीआरसी कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मेधावी छात्रा को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज लाक्षाकार ने कहा कि एक शिक्षक की पुत्री का जिला टॉप होना शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों के लिये गौरव की बात है। सना अफरीन ने जिला टॉप कर न सिर्फ अपने परिजनों बल्कि सम्पूर्ण शिक्षकों का नाम रोशन किया। भुवनेश तिवारी ने कहा कि सना अफरीन की सफलता से सभी बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए। बच्चे अनुशासित रहते हुए कठिन परिश्रम करें तो सफलता की राह आसान हो जाती है। सभी शिक्षकों ने मेधावी छात्रा सना अफरीन व उसके पिता नसीम अहमद को बधाई दी। गोविन्ददास, नवीन बुधौलिया, सुमित गुप्ता, शैलेश कुमार, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।- रिपोर्ट नेहा वर्मा