• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पानी के लिये मचा हाहाकार, टैंकर आते ही टूट पड़ते हैं लोग:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

पानी के लिये मचा हाहाकार, टैंकर आते ही टूट पड़ते हैं लोग

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर के राठ कसबे में पानी के लिये चारों ओर त्राहि त्राहि मची हुई है। पेयजल आपूर्ति दुरूस्त रखने में जल संस्थान पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। नगर पालिका द्वारा टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कराई जा रही है, किन्तु वह नाकाफी साबित हो रही है। पानी का टैंकर देखते ही लोग उस पर बुरी तरह टूट पड़ते हैं। पानी भरने को लेकर अक्सर वादविवाद की स्थिति भी बन जाती है।
राठ कसबे के मुहाल मुगलपुरा में कामता पेंटर के पास वाले इलाके में पानी की भीषण किल्लत है। पानी के लिये लोगों को कड़ी मसक्कत करनी पड़ रही है। पेयजल आपूर्ति न होने पर टैंकरों के जरिये व्यवस्था बनाई जा रही है। किन्तु टैंकरों का समय निर्धारित न होने पर कई लोग पानी भरने से रह जाते हैं। पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। मुहल्ले के रामशरण, भावना राजपूत, पूजा, मांडवी, जागेस्वर आदि ने बताया कि मुहल्ले में टैंकर भेज कर पानी की आपूर्ति की जा रही है। किन्तु कुछ लोगों द्वारा टै्रक्टर चालकों से सांठगांठ कर रात्रि के समय मुहल्ले में टैंकर बुलवाया जाता है। जिससे जानकारी के अभाव में कई लोग पानी नहीं भर पाते।-रिपोर्ट नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in