समाधान दिवस में आईं पांच शिकायतें
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद की राठ कोतवाली में शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसीलदार राघवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में पांच शिकायती पत्र आये। जिनमें से मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं हो सका।
समाधान दिवस में बसेला गांव निवासी धंसू ने बताया कि आवंटित पट्टे की भूमि पर मदनपाल व रामश्री अवैध कब्जा कर रहे हैं। कसबे के सिकन्दरपुरा मुहल्ले की प्रकाशरानी पठानपुरा निवासी हरप्रसाद पर रजिस्ट्री की जमीन में अवैध कब्जे का आरोप लगाया। मुहल्ला गुलाब नगर निवासी सुखदेव सोनी ने सरकारी हैंडपम्प खराब होने की शिकायत की। जुगयाना मुहल्ला निवासी कड़ोरा पुत्र जानकी ने विवादित मकान में निर्माण कार्य कराये जाने से संबंधित शिकायत मनोज, बलबीर, ऊधव के खिलाफ की। पठानपुरा निवासी हाफिज मु. ने सलीम व शमीम पर मकान संबंधी विवाद का आरोप लगाया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह, कोतवाली के एसआई सहित लेखपाल मौजूद रहे।-रिपोर्ट नेहा वर्मा