परमानन्द चैराहे पर महिला मजदूरों में हुई मारपीट
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित पं. परमानन्द चैराहा पड़ाव में दो महिलाओं की बीच विवाद हो गया था। जिस पर दोनों महिलाओं ने एक दूसरे को पीट दिया। लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। इसी तरह एक शराबी ने महिला मजदूर से अभद्रता कर दी। जिस पर महिला मजदूर ने कोतवाली में तहरीर दी।
राठ कसबे के परमानन्द चोराहा पड़ाव पर काम की तलास में मजदूर बैठे थे। तभी एक ठेकेदार से बात करते वक्त दो महिला मजदूर आपस में भिड़ गईं। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच भरे चैराहे पर मारपीट होने लगी। साथी मजदूरों ने किसी तरह समझा बुझा कर मामला शांत कराया। कुछ देर बाद एक शराबी युवक ने महिला मजदूर के साथ अभद्रता कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को उठा कर कोतवाली ले गई। – रिपोर्ट नेहा वर्मा