पति से विवाद पर महिला ने जहर खाकर दी जान
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद, थाना राठ के खरेंहटा गांव में पति की शराब की लत से परेशान होकर एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया।
हमीरपुर जनपद, थाना जरिया के ग्राम इटैलिया बाजा निवासी शिवपाल राजपूत ने बताया कि अपनी पुत्री भारती की सन 2014 में खरेंहटा गांव निवासी अशोक कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की थी। बताया कि शादी के बाद से ही घर ससुराली ग्रह कलह मचाने लगे। पति के शराब पीने से प्रतिदिन लड़ाई होती रही। कुछ समय तक भारती अपने मायके में रही । पिता ने बताया कि शुक्रवार को भारती द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की खबर मिली जब तक परिजन अस्पताल पहुंचे । जहां उसकी मौत हो गई थी । आरोप लगाया कि ससुरालियों ने भारती को पहले मारा पीटा इसके बाद जहर खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई । मृतका के पिता शिवपाल ने पुलिस को ससुरालियों द्वारा उत्पीड़न की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। – रिपोर्ट: नेहा वर्मा