कार पेड़ से टकराई, एक की मौत तीन घायल
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार अनियिन्त्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। कार चला रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके तीन साथी घायल हुए। गंभीर हालत मंे तीनों को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया।
शुक्रवार को जरिया थाना क्षेत्र के इटैलिया बाजा गांव निवासी धमेन्द्र पुत्र महेन्द्र अपने विवाह के कार्ड बांटने के लिये विरहट गांव निवासी उमेश 30 वर्ष पुत्र चरन सिंह की कार से महोबा जनपद के सूपा गांव गया था। साथ में कछवा कला गांव निवासी ब्रजेश पुत्र रामगोपाल, निर्दोष पुत्र नवल किशोर तथा दो अन्य साथी थे। वापस लौटते वक्त रास्ते में टिकरिया गांव के पास कार अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार चला रहे उमेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ब्रजेश, धर्मेन्द्र व निर्दोष गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां पर हालत गंभीर देख तीनों को मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया। -रिपोर्ट नेहा वर्मा