आधा दर्जन स्थानों पर लगी आग से हजारों का नुकसान
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में करीब आधा दर्जन स्थानों पर आग लगने से फसल सहित ग्रहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना पर दमकल कर्मियों ने पहुंच कर आग बुझाई।
क्षेत्र के टोलारावत गांव निवासी श्याम बिहारी के मकान में बने छप्पर में बीते रोज आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया किन्तु तब तक गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो चुका था। इसी तरह गिरवर गांव में घूरे से उड़ी चिंगारी ने कंधी पुत्र रघुवर के कच्चे मकान में आग लगा दी। बसेला गांव के कमलेश कुमार के गन्ने के खेत में आग लग गई। चैपरा मार्ग पर फूल सिंह के मकान के बगल में घासफूस में अचानक आग लग गयी। बिजली के तारों के बीच हुई स्पार्किंग से निकली चिन्गारी ने धमना टिकरिया गांव के राधा कृष्ण मंदिर के पास बनी गौशाला में रखे कंड़ों के ढेर में आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी प्रेमनारायण, मिथलेश तिवारी, बृजराज सिंह, राम सजीवन आदि ने आग पर काबू पा लिया। -रिपोर्ट नेहा वर्मा