दुधमुही बच्ची को छीन पति ने घर से निकाला
ग्रामीण एडिटर व्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ कसबा निवासी एक विवाहिता को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था। उसकी एक वर्ष की बच्ची को पति ने छीन लिया तथा अपनी बहन के यहां चला गया। जब विवाहिता अपनी बच्ची लेने पहुंची तो उसे मारपीट कर भगा दिया।
कसबे के मुहल्ला पठानपुरा अपने मायके में रह रही सोना पत्नी वाले ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया 6 साल पहले उसकी शादी कोंच जनपद जालौन मण्डी के पास रहने वाले वाले पुत्र तेजसिंह के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उसके ससुरालीजन कम दहेज की बात कहते हुए उसे ताने देने लगे थे। बताया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराली उसके साथ मारीपीट कर प्रताड़ित करते थे। 30 अपै्रल हो ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह रात भर सड़क पर बैठी रही। सुबह पति आया तथा उसे बस में बैठा कर कसबे तक लाया। बस स्टैंड पर उसे छोड़ कर उसकी एक वर्ष की मासूम पुत्री को छीन कर हमीरपुर में रहने वाली अपनी बहन के यहां चला गया। बताया कि बीते दिनों जब वह अपनी बच्ची को लेने हमीरपुर गई तो पति ने उसे मारपीट कर भगा दिया। तब से वह न्याय की गुहार लगाते हुए दरदर भटक रही है किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बच्ची को वापस दिलाये जाने की मांग उठाई।