घर में घुसकर महिला को बुरी नियत से दबोचा : रि.नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर व्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दबंग युवक ने घर में घुस कर महिला को बुरी नियत से दबोच लिया। शोर सुनकर जागे पति ने जब विरोध किया तो आरोपी ने दोनों पति पत्नी को पीट दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। राठ कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव का ही एक दबंग व्यक्ति आयेदिन उसे परेशान करता रहता है। बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपने घर के कामकाज में व्यस्त थी। तभी गांव में ही रहने वाला एक दबंग उसके घर में घुस आया तथा उसे बुरी नियत से दबोच लिया। आरोपी उसके साथ छेड़खानी करने लगा जिस पर उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर जागे पति ने जब आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने पति व पत्नी दोनों को पीट दिया । आरोपी कहीं शिकायत करने पर दलित उत्पीड़न के मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे । इतने में ही पीड़िता के परिवार के लोग व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गये।जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। पीड़िता ने कोतवाली पहुंच कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।