ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर- क्षेत्र के कुर्रा गांव में बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे लेकर उपचार के लिये झांसी जा रहे थे किन्तु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। समाचार लिखे जाने तक शव पोष्टमार्टम के लिये नहीं आ सका था।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह कुर्रा गांव निवासी 35 वर्षीय बबिता पत्नी चन्द्रपाल अपने भतीजे के साथ बाइक से पूजा करने के लिये मंदिर जा रही थी। गांव की सड़क पर निकले ऊबड़ खाबड़ पत्थरों पर बाइक बहकने से वह अपने शरीर का संतुलन नहीं बना पाई तथा सड़क पर गिरकर घायल हो गई। परिजनों ने उसे उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत गंभीर देख उपचार कर रहे चिकित्सक डा एमके वर्मा ने मेडिकल कालेज झांसी के लिये रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि झांसी ले जाते वक्त महिला ने रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा