मुकदमा वापसी को लेकर दी दलित महिला को धमकी,गर्दन दबाने का प्रयास:रि.नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
हमीरपुर । न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे में राजीनामा न करने पर एक युवक ने दलित महिला के साथ गालीगलौच करते हुए मुकदमे में खर्च हुए एक लाख रूपयों की मांग की । न देने पर उसकी गर्दन दबाने का प्रयास किया । यह देख पीड़िता की पुत्री ने शोर मचाया जिस पर आरोपी युवक वहां से चला गया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
नगर के मुहाल बुधौलियाना निवासी राजरानी पत्नी तज्जू ने बताया कि मकान के सामने रहने वाले बीरेन्द्र सोनी आदि पर उसने एक आपराधिक वाद दायर किया था। जो विशेष न्यायाधीश की अदालत में विचाराधीन है। उक्त मामले में आरोपी राजीनामा करने का दबाव बना रहा है। गत 4 मई को वह घर के अंदर घुस आया और जातिसूचक गाली गलौच करते हुए मुकदमा वापस लेने की बात कही । कोतवाली में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नही हो सकी । पीड़ित महिला ने बताया कि वह 16 मई को जानवरों को चारा खिला रही थी । तभी वह आया और मुकदमा में खर्च हुए एक लाख रुपये मांगे। रुपया न देने पर गला दबाने लगा । यह देख उसकी पुत्री ने चीख पुकार मचाई जिस पर आरोपी वहां से भाग गया । वहीं इस सम्बन्ध में आरोपी बनाये गये बीरेन्द्र सोनी ने बताया कि उसके ऊपर लगाये गये सारे आरोप निराधार हैं । आरोप लगा रही महिला के परिजनों ने उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था । जिसका वाद न्यायालय में विचाराधीन है । उसी मामले में दबाव बनाने के लिये महिला उस पर अर्नगल आरोप लगा रही है ।