• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आईटीआई के छात्रों ने निकाली स्कूल चलो रैली, रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीड़ एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

राठ (हमीरपुर) जनपद हमीरपुर के राठ कस्बा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा स्कूल चलो रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को व्यावसायिक शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा दिलाये जाने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया गया।
व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईटीआई के छात्रों ने सोमवार को स्कूल चलो रैली निकालो। कालेज के बी.के. सक्सेना ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से छात्र छात्रायें आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। बताया कि रैली का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा एडमिशन के लिए परेशान ना हो और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इस कालेज में एडमिशन मिल सके। जिससे हमारे देश के युवा पढ़ लिखकर आगे बढ़े और हमारे देश का नाम रोशन करें। राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा के दौर में किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं है। शिक्षा के साथ ही व्यावसायिक शिक्षा लेना भी आवश्यक है। रैली में स्कूल के छात्र अपने हाथों में शिक्षा से सम्बन्धित स्लोगन लिखीं तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक करते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर गोरे बंद तिवारी, निर्मला रानी, रोहित कुमार, संध्या सक्सेना, रिहाना बानो, अनुज कुमार सक्सेना आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in