• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मखदूम शाह बाबा की दरगाह पर हुआ रोजा इफ्तार, रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर। रमजान की शुरूआत के साथ ही रोजा इफ्तार का दौर भी शुरू हो गया। सोमवार को हमीरपुर के राठ कस्बा स्थित मखदमू शाह बाबा की मजार पर दरगाह कमेटी द्वारा रोजा इफ्तार आयोजि किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
बतादें कि रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग कठिन रोजे रख कर खुदा की इबादत करते हैं। माना जाता है कि इस माह खुदा की रहमत अपने बन्दों पर पूरे माह बरसती है। इबादतों के दौरा में लोग सबाब लूटने में लग जाते हैं। जगह जगह पर रोजेदारों के लिये रोजा इफ्तार पार्टियों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में सोमवार से नगर के कोट बाजार स्थित मखदूम शाह बाबा की मजार पर रोजा अफ्तार आयोजित किया गया। प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष नौशे खान ने बताया कि कमेटी लगातार एक माह तक रोजा अफ्तार पार्टी आयोजित करेगी जिसमें प्रतिदिन करीब ढाई सैकड़ा से अधिक लोग सिरकत करेंगे। रोजेदारों को इफ्तार कराना बड़े ही सबाब का काम है। जो लोग रोजा नहीं रख पाते, रोजेदारों को इफ्तार कराकर वह भी सबाब लूटते हैं। रमजान में की गई नेकी का सबाब कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है। हाजी शेख कदीर, फैजाने मखदूम, हामिद अली, याकूब, शौकत अली, मुन्ना भाई, नासिर, जाहिद अंसारी, चुन्ना, कक्कू, कम्मू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in