सामूहिक विवाह समारोह में दस जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ:रि.-नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर l
हमीरपुर जनपद के बड़ा मौजा स्थित मां श्यामला देवी मंदिर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन मां श्यामला देवी जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी मौजूद रहे। समारोह के दौरान दस जोड़ों का विवाह संस्कार विधि विधान से सम्पन्न कराया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी ने कहा कि दहेज सामाजिक बुराई है जिसे नष्ट करने में सामूहिक विवाह समारोहों का अहम रोल है। इस तरह के आयोजनों में धन के अपव्यय पर रोक लगती है। समारोह में खडे़ही लोधन की ऊषा देवी ने करहरा कलां के रोहित कुमार, खडे़ही लोधन की सुशीला देवी ने टोला रावत के उमाशंकर तथा खडे़ही लोधन की ही सविता देवी ने महेरा के दिलीप कुमार, मुस्करा की रोहणी देवी ने नौहाई के जीतेन्द्र कुमार के गले में डाली। इसी प्रकार पहरा के देवेन्द्र ने कुरारा की रजनी, भैंसाय के आलोक ने अकौना की मोहिनी, नौहाई के रोहित ने बहगांव की चन्द्रमा देवी, सरसई के धीरेन्द्र ने महेरा की प्रीती, रिगवारा खुर्द के दिलीप ने गगौरा पनवाडी की अचर्ना व टोला औता के भूपेन्द्र ने औता की राजकुमारी के साथ सात फेरे लिये। समिति के पदाधिकारियों ने नवदंपत्तियों को उपहार देकर उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।