ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के धनौरी गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक मकान में आग लग गई। आनन फानन में ग्रामीणों ने एकजुट होकर करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। किन्तु तब तक मकान में रखा अनाज, ग्रहस्थी का सामान आदि जलकर खाक हो गया।
राठ कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी शिवचरण के मकान में रविवार सुबह करीब दो बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जब तक परिजनों को जानकारी हुई आग ने विकराल रूप ले लिया था। मकान से निकलती आग की लपटें देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया किन्तु सफलता नहीं मिली। करीब दो घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। किन्तु तब तक मकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। बताया कि आग से अटारी में रखा अनाज, दालें, पन्द्रह किलो देशी घी, ओढ़ने, बिछाने व पहनने के कपडे, वर्मन, पलंग, पंखे, टीवी, सिलाई मशीन सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने बताया कि आग से उसे लाखों की चपत लगी है।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा