ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
राठ (हमीरपुर) जनपद के राठ कस्बे में बसोर परिवार चेतना संघ द्वारा परिवर्तन महासभा का आयोजन किया गया। कसबे के मारकण्डेश्वर गार्डन में आयोजित इस महासभा में वक्ताओं ने समाज में एकजुटता लाने का संदेश दिया। अपनी मांगों को लेकर एकजुट रहते हुए संघर्ष का एैलान किया गया।
राठ कसबे के मारकण्डेश्वर गार्डन में आयोजित महासम्मेलन में पासवान समाज के वक्ताओं ने समाज की एकता व भाईचारे पर बल दिया। राजनैतिक क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित कर समाज को शसक्त बनाने पर भी विचार विमार्ष किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अपनी मांगों को उठाते हुए बताया कि अनुसूचित जाति की सूची में बसोर जाति एवं उसकी उपजातियों के नाम सम्मिलित किये जाने, शैक्षणिक, आर्थिक, राजगार की स्थिति का संरक्षर करने के लिये राष्ट्रीय बसोर समाज आयोज या बांस हस्तकला एवं वित्त विकास निगम का गठन करने सहित 11 सूत्री मांगपत्र है। मांग की कि केन्द्रसरकार एवं राज्य सरकारों के उद्योगों विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा समाज के अन्य महापुरूषों के नाम से ऋण योजनाओं को संचालित किये जाने की भी मांग उठाई। इस अवसर पर एकजुटता दिखाते हुए अपनी मांगें पूरीं कराने का संकल्प लिया गया।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा