ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रैकवार
राठ (हमीरपुर) राठ कोतवाली के बसेला गांव में मामूली विवाद के चलते चार लोगों ने मिलकर एक युवक को पीट दिया। लोगों द्वारा बीचबचाव कर मामला शांत कर दिया गया। रविवार शाम जब पीड़ित युवक कोतवाली से शिकायत कर वापस अपने गांव लौट रहा था तभी पहले से घात लगाये बैठे असलहों से लैस दबंगों ने हवाई फायरिंग करते हुए उसे पीट दिया। फायरिंग की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची किन्तु तब तक आरोपी भाग चुके थे।
राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव में थे्रसर की कतराई के पैसों को लेकर भरत राजपूत पुत्र मुन्नालाल व मदनपाल पुत्र साईयां के बीच विवाद हो रहा था। भतर मदनपाल के साथ मारपीट करने लगा जिस पर गांव के ही जीतेन्द्र पु़त्र लक्ष्मीप्रसाद ने बीचबचाव करने का प्रयास किया। जिसपर भरत राजपूत ने अपने साथी अरविन्द्र, हरीश व एक अन्य के साथ मिलकर उसे पीट दिया। ग्रामीणों द्वारा बीचबचाव करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित युवक अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचा तथा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। शाम के वक्त कोतवाली से शिकायत करके अपने गांव जा रहा था। तभी उसके घर के समीप पहले से घात ल्रगाये बैठे करीब एक दर्जन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते ही पीड़ित पक्ष में भगदड़ मच गई तथा जीतेन्द्र ने अपने घर में घुस कर जान बचाई। किन्तु आरोपियों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा तथा उसके घर में घुस कर उसे दोबारा पीट दिया। साथ ही हवाई फायरिंग करते हुए जमकर दहशत फैलाई। फायरिंग की सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस प्रशासन हरकत में आया। सीओ अभिषेक यादव, कोतवाल अनिल कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दी। किन्तु आरोपी वहां से भाग निकले थे।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा