लोधी समाज को दिया एकजुटता का संदेश
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ कसबे में अखिल भारतीय युवा लोधी महासभा की एक बैठक आयोजित की गई। एपैक्स पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई बैठक में 10 जून को खजुराहो में होने वाले चतुर्थ राष्ट्रीय युवा महासम्मेलन में अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता पर चर्चा की गई। साथ ही समाज के युवाओं को अच्छी शिक्षा व रोजगार के अवसर प्रदान करने पर भी विचार विमर्ष हुआ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनुपमा सिंह लोधी संयोजिका राष्ट्रीय युवा महा सम्मेलन खजुराहो ने बताया कि युवाओं एवं छात्रों के कैरियर गाइडेन्स को लेकर 10 जून 2018 को खजुराहो के मेला मैदान में चतुर्थ राष्ट्रीय युवा महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हमीरपुर जनपद के लोगों को परिवार सहित आमंत्रित किया गया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में पूरे देश के युवा भाग लेंगे और समाज को आर्थिक, शैक्षिक, राजनैतिक, संगीत, फिल्म लाइन, खेल जगत के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के गुर सिखाये जाएंगे। विशिष्ट अतिथि नरेंद्र बहादुर सिंह लोधी कमिश्नर उड़ीसा ने समाज में एकजुटता का संदेश दिया। यशेंद्र सिंह राजपूत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा लोधी महासभा, डा. कमलेश राजपूत, हरीचरण फौजी, ब्रजभान सिंह ओंता, अजेश राजपूत, प्रमोद राजपूत, दुष्यन्त राजपूत, डॉ.मेहेर लाल, सत्तीदीन राजपूत, हरेंद्र राजपूत, डॉ.ब्रजेश राजपूत, हरिशरण लोधी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।