• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पुलिस अधीक्षक ने सुनीं लोगों की शिकायतें:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

पुलिस अधीक्षक ने सुनीं लोगों की शिकायतें

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर के राठ कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी की अध्यक्षता में समाधन दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने लोगों की शिकायतें सुनते हुए उनके समाधान करने के निर्देश दिये।
समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे राठ कसबे के मुहल्ला पठनऊ निवासी फहीम उल्ला ने एसपी दिनेश कुमार पी को बताया कि वीरेन्द्र, मुन्ना, रतन, मंटी आदि ने सरकारी रोड पर अतिक्रमण फैला कर अवैध कब्जा कर लिया है। रोड पर कब्जे की वजह से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत होती है। सैदपुर गांव के सुरेन्द्र ने बताया कि बृजलाल व बृजभूषण ने रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया है। अवैध कब्जा हटाने की बात कहने पर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते है। मसगवां गांव के अखिलेश ने बताया कि रामसती और रामप्यारी गेहूं की फसल काटने को लेकर विवाद कर रही है। नगर के मुहल्ला अतरौलिया निवासी गंगादीन ने प्लाट की पैमाइश के संबंध में सुब्बन पर आरोप लगाते हुए शिकायत की। सैदपुर गांव के मैयादीन ने अनिल, पवन और कल्लू के खिलाफ भूमिधारी जमीन के संबंध में शिकायत की। इस अवसर पर एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा, सीओ अभिषेक यादव, कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in