• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बाग में लगी आग से मचा हड़कम्प:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

बाग में लगी आग से मचा हड़कम्प

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर के राठ कसबे में कचरा जलाने के लिये लगाई गई आग ने बाग में रखीं सूखीं लकड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। हवा का साथ पाकर बाग से आग की लपटें निकलने लगीं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
कसके के सिकन्दरपुरा मुहल्ला में शैलेस खेवरिया के मकान के पीछे उनका बाग है। बाग की सफाई करने के बाद उसमें से निकले पेड़ों के पत्ते आदि अवशेषों में शनिवार की देर शाम आग लगा दी। अभी पत्ते सुलग ही रहे थे कि तभी जोरदार हवा चली जिससे आग उड़ते हुए बाग में रखे लकड़ी के ढेर तक पहुंच गई। बाग से निकल रहीं आग की लपटें देख बस्ती में हड़कंप मच गया। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया किन्तु सफलता नहीं मिली। जिस पर तेज हवाओं ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Jhansidarshan.in