हमीरपुर के रावतपुरा में हुआ रिस्तों का खून
नाती ने बाबा को कुल्हाड़ी से काट उतारा मौत के घाट
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के चिकासी थाना क्षेत्र में एक युवक रिस्तों का खून करने से नहीं हिचका। शराब के लिये पैसे न देने पर युवक ने अपने बाबा की कुल्हाड़ी से काट कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गोहाण्ड तिराहे से गिरफ्तार कर आलाकत्ल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक लाल साहब यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
चिकासी थाने के रावतपुरा गांव निवासी मंशाराम अहिरवार 65 वर्ष पुत्र फेरू का अपने नाती अखलेश से नशा व गंजा के लिये रुपये मांगने को लेकर आये दिन विवाद होता रहता था। मंशाराम दोपहर में घर के अन्दर सो रहा था। दोपहर 1 बजे के लगभग उसका नाती अखिलेश 20 वर्ष पुत्र फूल सिंह आया और उसके सिर व गर्दन में कुल्हाड़ी से प्रहार कर अपने बाबा मंशाराम को मौत के घाट उतार दिया। वृद्ध मंशाराम ने तड़पते हु मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या करने के बाद अखलेश गोहाण्ड की तरफ भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गोहाण्ड के पास से दबोच लिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मंशाराम के पुत्र फूल सिंह ने विगत 11 मई को अपनी पुत्री की शादी की थी। शादी के बाद फूल सिंह, पत्नी व एक लड़के को लेकर ईंट भट्ठा चला गया। घर पर मृतक मंशाराम व नाती अखिलेश ही थे। अखलेश गांजा अधिक पीने का आदी है ओर आये दिन बाबा से पैसे की मांग करता रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।