दूसरे दिन भी डाक कर्मचारी रहे हड़ताल पर
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ कसबे में विभिन्न मांगों को लेकर डाक विभाग के कर्मचारी बीते दो दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। शुक्रवार को भी दूसरे दिन हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की।
कर्मचारियों ने डाक घर के गेट पर बैठ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने अपनी मांगों के बारे में बताया कि कमलेश चन्द्रा की रिपोर्ट लागू करने, सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन में बढ़ोत्तरी करने, संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने आदि की मांग शासन से की थी। बताया कि कमलेश चन्द्रा की रिपोर्ट में न्यूनतम एवं अधिकतम पारिश्रमिक को बढ़ाकर दस हजार से 35480 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया। वार्षिक वृद्धि दर 3 फीसदी की अनुशंसा की गई है। अनुग्रह उपदान की सीमा 60 हजार से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की गई है। ऐसे तमाम मांगे है जो मजदूर सेवक के हित में है। संतोष कुमार, कुंज बिहारी, राम कुमार, उपासना गोस्वामी, काशी प्रसाद, राम कृपाल, श्रीपत सहांय, जनदिन शर्मा, रमेशचन्द्र, मान सिंह,चंद्र भान , शहीद, जसी राम, राजू कुमार, जय हिंद, तुलाराम, अनीस, शमीम अहमद आदि मौजूद रहे।