ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
हमीरपुर. ।मौदहा विकास खण्ड के ग्राम अरतरा और परछछ मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलटने से पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है।जबकि पुत्र पुत्री घायल हो गए हैं।जिनमें पुत्री के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हुआ है।और पुत्र को मामूली चोटें आईं हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अरतरा निवासी दया राम (55)पुत्र पमरा साहू अपने परिवार के साथ रात में भूसा भरने अपने खेतों की ओर जा रहा था।ट्रैक्टर चालक के नशे की हालत में होने के कारण चालक तेज गति से ट्रैक्टर चलाने लगा ।जिसे मृतक ने गति कम करने के लिए कहा किंतु नशे की हालत में चालक ने ट्रैक्टर से अपना नियंत्रण खो दिया।और एक गड्ढे में ट्रैक्टर का पहिया जाने से ट्रैक्टर पलट गया।जिससे ट्रैक्टर मे बैठे पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और पुत्र पुत्री घायल हो गए हैं।जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा मे लाया गया है।
उक्त घटना की खबर समूचे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और सभी लोगों का अस्पताल जाना आरंभ हो गया।आनन फानन में उपजिलाधिकारी मौदहा और कोतवाली पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर औपचारिकता पूरी की।और एसडीएम मौदहा ने घायलों से बात की।पुलिस ने दयाराम और मृतक पत्नी सावित्री के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।और घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा मे चल रहा है।खबर लिखे जाने तक चालक फरार बताया जा रहा है।
नेहा वर्मा