ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के चिकासी थाने के ग्राम बड़ेरामाफ निवासी एक युवक अपनी बहन को बाइक पर बैठा कर बाजार खरीददारी करने जा रहा था। रास्ते में रोडवेज की बस ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे दोनांे भाई बहन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। उपचार के दौरान झांसी में किशोरी ने दम तोड़ दिया जबकि उसका भाई उरई के अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहा है।
बडे़रा माफ गांव निवासी मानसिंह अहिरवार के भतीजे काशीराम का विवाह समारोह शुक्रवार को आयोजित होने जा रहा था। जिसकी बारात क्षेत्र के सिकरौधा गांव जानी थी। कांशीराम की चचेरी बहन प्रार्थना पुत्री मानसिंह बारात की तैयारी के लिये अपने भाई शिवकुमार के साथ शुक्रवार सुबह खरीददारी करने बाइक से राठ आ रही थी। रास्ते में सिकरौधा मोड़ के पास पीछे से आ रही एक रोडवेज की बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगते ही दोनों भाई बहन सड़क पर उछल कर गिरे तथा गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को उपचार के लिये सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्रार्थना की हालत नाजुक देख उसे मेडिकल कालेज झांसी व शिवकुमार को मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। प्रार्थना के इटायल गांव निवासी मामा शिवपाल सिंह ने बताया कि झांसी में उपचार के दौरान प्रार्थना की मौत हो गई।