ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ क्षेत्र में एक नाबालिग से तीन दबंगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़िता पर दबाव बनाये रहे। बीते रोज पीड़िता ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखो हुए मुकदमा पंजीक्रत करने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र की कक्षा बारह में पढ़ने वाली एक छात्रा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिसम्बर सन 2016 में वह खेतांे से जानवरों के लिये चारा लेने गई थी। रास्ते में पहले से घात लगाये बैठे गांव के हिमांशू राजपूत, अनिकेश राजपूत व पप्पू अनुरागी उसे तमंचे की नोक पर पास में ही खेतों में ले गये। आरोेप लगाया कि हिमांशू ने उसके साथ दुष्कर्म किया जिसका वीडियो उसके साथियों ने बनाया। इसके बाद तीनों ने उसके साथ बारीबारी से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पिछले महीने भी उक्त दबंगों ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके भाईयों की हत्या करने की धमकी दी। अपने परिवार की सलामती की फिक्र में किशोरी खून का घूंट पीकर रह गई। शुक्रवार को किशोरी अपने कालेज जा रही थी तभी आरोपी रास्ते में मिले। जिन्हांेने स्कूल के बाद बताये हुए स्थान पर आने का दबाव बनाया। न आने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आहत किशोरी ने स्कूल में उरई से आये एनसीसी अधिकारी को रोते हुए अपनी व्यथा बताई। जिस पर एनसीसी अधिकारी ने मामले से कोतवाली पुलिस सहित एसपी को अवगत कराया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीक्रत कर लिया। शुक्रवार की शाम अपर पुलिस अधीक्षक लालसाहब यादव ने कोतवाली पहुंच कर पीड़िता के बयान लिये। कोतवाली के इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीक्रत करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रिपोर्ट नेहा वर्मा