• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को कोलगेट सैंपल टीम द्वारा बताए गए दांत साफ करने के गुण:रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – कोलगेट सैंपल टीम द्वारा उज्जवल मुस्कान भविष्य के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मोंठ में कोलगेट कंपनी के सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य शिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं को दातों की स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई। कोलगेट पेस्ट एवं ब्रश का वितरण भी किया गया जिसमें बच्चों को दांतों में होने वाली बीमारी एवं दांतों में होने वाली बीमारी से बचाव एवं कोलगेट के विशेष तत्वों के बारे में जानकारी दी एवं छात्राओं को बताया कि किस प्रकार दांतों की सफाई रखना चाहिए एवं सुबह शाम दोनो टाइम ब्रश करना चाहिए जिससे दातों में किसी भी प्रकार की बीमारी ना हो सके इस कार्यक्रम के दौरान कोलगेट सैंपल कंपनी के विदुर सिंह अरुण सिंह चौहान व विद्यालय की वार्डन सुधा नरवरिया शिक्षिका रचना बहल नेहा सोनी बंदना यरवा रचना पलिया प्रगति एवं माता प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in