• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मोटरसाइकिल चालक की इलाज के दौरान मौत, रिपोर्ट- यशपाल सिंह

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
समथर( झांसी ):-थाना समथर क्षेत्र के ग्राम बसोबई के पास हुए एक्सीडेंट मोटरसाइकिल चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसमें चालक की पत्नी शबनम पत्नी स्व हलीम मुहम्मद निवासी अमरौख थाना पूछ के द्वारा तहरीर दी कि उसका पति हलीम मोहम्मद दिनांक 6 -4 -18 को मोटरसाइकिल नंबर यूपी 93 यूपी 8594 से जा रहा था जैसे ही वह बसोबई के पास पहुंचा तो स्कार्पियों कार नंबर यूपी 93AP 0614 के अज्ञात वाहन चालक ने उसकी टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया और वाहन चालक मौके से वाहन सहित भाग गया हलीम मोहम्मद को इलाज के लिए मेडिकल झांसी ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थाना समथर पुलिस ने उक्त अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279/ 338 ‘3 04 ‘ 4 27 मोटरसाइकिल एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया।

रिपोर्ट- यशपालसिंह

Jhansidarshan.in