ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
गरौठा (झाँसी) नगर में श्री अंजनी माता मंदिर मंदिर के प्रांगण में श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसम अनंत विभूषित श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज अयोध्या धाम ब श्री वैदेही बल्लभ शरण जी महाराज अयोध्या धाम व भागवत आचार्य पंडित अनुज कृष्ण शास्त्री जी व नगर के व क्षेत्र के भारी संख्या में श्रद्धालुगण आ रहे हैं यज्ञ की सफलता को देखते हुए नगर में विभिन्न प्रकार की दुकानें भी लगी हुई है यज्ञ का शुभारंभ 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक किया जा रहा है 24 अप्रैल को भागवत पुराण पूर्णाहुति ऐब भंडारे का आयोजन किया जाएगा यज्ञ में लक्ष्मी नारायण शास्त्री शास्त्री ब नगर के गणमान्य व्यक्ति पंडित सुनील कुमार तिवारी डॉक्टर विवेक सोनी पंडित श्री ज्ञानेंद्र रावत शास्त्री जी ऐव समस्त नगरवासी व क्षेत्रवासी भारी संख्या में मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुबीन खान